Skip to content
Advertisement

JHARKHAND NEWS : झारखंड के ग्रामीण विकास समेत 24 विभागों के बजट में कटौती, किस विभाग का कितना बजट

Bharti Warish

JHARKHAND NEWS : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बजट में सामाजिक क्षेत्रवाले विभागों के योजना आकार (बजट आवंटन) को बढ़ाया है, जबकि आधारभूत संरचना पर काम करने वाले विभागों के बजट में कटौती की गयी है।सबसे अधिक कटौती ग्रामीण विकास विभाग के बजट में हुई है।राज्य सरकार ने आनेवाले वित्तीय वर्ष के बजट में 24 विभागों के बजट में कटौती की है। 19 विभाग के बजट में या तो बढ़ोत्तरी की गयी है या चालू वित्तीय वर्ष की तरह ही रखा गया है।

Advertisement
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के बजट में भी भारी कटौती की गयी है. सबसे अधिक बजट समाज कल्याण का बढ़ा है। ग्रामीण विकास विभाग के बजट में चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब 2395 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विकास विभाग का राज्य योजना का बजट आकार 7900 करोड़ रुपये का था। आनेवाले वित्तीय वर्ष (2024-25) में इसे घटाकर 5505 करोड़ रुपये कर दिया गया हैजेड राज्य सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के बजट में भी करीब 1972 करोड़ रुपये की कटौती की है। इसी तरह नगर विकास विभाग के बजट में भी भारी कटौती की गयी है। चालू वित्तीय वर्ष में नगर विकास विभाग का बजट 3090 करोड़ रुपये का था।इसको घटाकर 1733.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग में से कृषि प्रभाग के बजट में 700 रुपये की कटौती की गयी है। वहीं, सहकारिता और पशुपालन विभाग का बजट बढ़ाया गया है. प्राथमिक शिक्षा के बजट में भी करीब 1200 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है।कल्याण विभाग के बजट में भी 600 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। पेयजल स्वच्छता विभाग के योजना आकार में भी करीब 800 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है।

विभाग-2025-26-2024-25- घटा
कृषि – 1760.00-2460.95- (-700.95)
मत्स्य -132.00 -182.52 – (-50.52)
डेयरी – 398.00- 400.00 (-2.00)
उत्पाद – 2.60 – 5.00 (-2.40)
खाद्य आपूर्ति – 2600.00-2687.13 (-87.13)
स्वास्थ्य, परिवार कल्याण – 3497.75-5470.58 (-1972.83)
तकनीकी शिक्षा – 360.00-401.60 -(-41.60)
उच्च शिक्षा – 650.00-700.00 (-50.00)
माध्यमिक शिक्षा – 1787.04-2309.20 – (-522.16)
प्राथमिक शिक्षा – 2689.13-3968.99- (-1279.96)
गृह – 552.70-738.41- (-185.71)
आपदा प्रबंधन – 223.60-700.00- (-467.4)
उद्योग – 410.00-435.00 – (-25)
खान भूतत्व -29.91-35.07 – (-5.16)
अल्पसंख्यक कल्याण – 310.92-319.00 – (-8.68)
कल्याण -1838.07-2481.00- (-642.93)
कार्मिक – 1.00-2.92 – (-1.92)
पेयजल स्वच्छता – 3400.00 – 4200.00- (-800)
पथ निर्माण -5100.00-5300.00- (-200)
ग्रामीण विकास -5505.00-7900.00 (-2395)
नगर विकास -1733.50-3090.00- (-1356.50)
नागर विमानन -80.00-215.00 – (-135)
लघु सिंचाई -245.15-250.00-(-4.85)
आरइओ -3625.00-4100.00 – (-475)

विभाग-2025-26-2023-24
पशुपालन – 416.00-363.40
सहकारिता -844.00 – 619
भवन निर्माण – 670.00-631.00
ऊर्जा -9800.00 -7700.00
वित्त -20.00-20.00
वाणिज्यकर -12.00-7.30
वन पर्यावरण – 1038.30 – 850.00
सूचना जनसंपर्क – 200.00-100
श्रम नियोजन -933.45-900.00
योजना विकास – 374.00- 300.00
राजस्व भूमि सुधार -130.00 – 125.00
सूचना प्रावैधिकी -300.00-300.00
परिवहन – 265.00-240.00
आवास -100.00- 40.00
जल संसाधन -1347.60-1249.55
कला संस्कृति, खेलकूद -170.00-170.00
पर्यटन – 150.00-150.00
पंचायती राज -320.00-1702.00
समाज कल्याण -20672.68-7152.312

Advertisement
JHARKHAND NEWS : झारखंड के ग्रामीण विकास समेत 24 विभागों के बजट में कटौती, किस विभाग का कितना बजट 1