Koderma: जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर जयनगर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही थाना क्षेत्र के परसाबाद में देखने को मिली है। जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न बालू घाटों से बालू का अवैध उठाव निरंतर जारी है,नदी से बालू लेकर जैसे ही सड़क पर ट्रैक्टर आते है वैसे ही पुलिस प्रशासन के भय से चालक तेज रफ्तार से सड़क पर भागते है और रफ्तार इतनी तेज होती है कि कई वाहन को अपने चपेट में ले लेते है, हाल ही में थाना क्षेत्र के रधुनियाडीह चौक के समीप दो ट्रैक्टर एक दूसरे के ओवरटेक करने के चक्कर में एक युवक को चपेट में ले लिया था जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिससे जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व अंचल प्रशासन से मांग किया था। जिसके बाद से सीओ सारांश जैन एक्शन मुड़ में दिख रहे हैं। जिसके मद्देनजर रविवार को परसाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बराकर नदी से अवैध बालू उठाव कर रहे 1 दर्जन से अधिक 14 ट्रैक्टर को जप्त किया है।
जयनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप से ही सरमाटांड नदी से बालू उठाव कर जयनगर में बेचा जा रहा है। बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को चालक द्वारा लाइट बंद कर काफी तेज गति से भगाया जाता हैं, जिससे किसी को इसका पता न लगे।
बालू के अवैध खनन की वजह से इन मार्गों में टैक्टरों की आवाजाही बनी रहती है, इससे सड़क पर आते-जाते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन छात्र छात्राओं का भी स्कूल आना जाना होता है, जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है। इस संबंध अग्रिम कार्रवाई को लेकर खनन विभाग को पत्र लिखा गया है।