Koderma: कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत में संचालित सत्यम शिवम सुंदरम +2 उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रांगण में बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया साथ ही स्कूली बच्चे विद्यालय प्रांगण में बड़े ही उत्साह के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते दिखें व शिक्षकगण ने एक दूसरे को गुलाल व गले लगाकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दी।समारोह में उपस्थित विद्यालय के निदेशक सुखदेव हजाम वरिष्ठ शिक्षक आशीष मिस्त्री, प्राचार्य रामकृष्ण मेहता शिक्षक सुबोध कुमार विश्वकर्मा,रतन कुमार,अरुण कुमार, शिक्षिका ममता कुमारी ने विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए “हैप्पी होली सेफ होली” की बात कहते हुए सभी से सौहार्दपूर्ण होली खेलने की कामना की निदेशक सुखदेव हजाम ने संबोधित करते हुए कहा होली एक लोकप्रिय प्राचीन हिंदू त्योहार है,जिसे रंगों का त्योहार या वसंत का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है,क्योंकि यह हिरण्यकश्यप पर विष्णु की नरसिंह नारायण के रूप में जीत का जश्न मनाते है.होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं।विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक आशीष मिस्त्री ने भी सबों को गुलाल व गले लगकर अपने संबोधन में कहा प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म,संप्रदाय,जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। प्राचार्य रामकृष्ण मेहता ने भी कहा फागुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है। होली मिलन समारोह में विद्यालय परिवार पुआ पकवान का भी आनंद लिया संगीत के धुन पर बच्चे बच्चियां खूब नाचते झूमते नजर आए.होली के साथ अनेक कथाएं जुड़ीं हैं.कैसियो मास्टर नंदलाल शर्मा, ढोलकिया मास्टर आशीष मिस्त्री ने लोगों को खूब झुमाया नचाया.मौके पर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Koderma News: सत्यम शिवम सुंदरम +2 उच्च विद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

