Skip to content

Koderma News: झुमरीतिलैया में 38 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे पैनी नजर, सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

zabazshoaib

Koderma: झुमरी तिलैया शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोडरमा द्वारा पूर्व में स्थापित 38 सीसीटीवी कैमरों को पुनःसक्रिय किया गया है। इन कैमरों के पुनः संचालन का उद्घाटन समारोह झंडा चौक स्थित कैमरा कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह थे, जिन्होंने औपचारिक रूप से कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पहल झुमरी तिलैया की सुरक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम देगी। उन्होंने बताया कि ये आधुनिक तकनीक से युक्त कैमरे न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक होंगे, बल्कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी प्रबल करेंगे।

एसपी श्री सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार की तकनीक को शामिल किया जाएगा और इसके लिए समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लक्ष्य केवल अपराध पर अंकुश लगाना नहीं है, बल्कि एक ऐसा सुरक्षित वातावरण तैयार करना है, जिसमें प्रत्येक नागरिक स्वयं को संरक्षित और सशक्त महसूस कर सके।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रितभान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) दिवाकर कुमार, तिलैया थाना प्रभारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य, स्थानीय लोग उपस्थित थे।