

Koderma: कोडरमा जिले के नवनियुक्त उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कीं।
इस दौरान उपायुक्त महोदय ने कोडरमा जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएँ दीं और जिले में सुशासन एवं जनकल्याण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।




