

Koderma: चंदवारा पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज कुमार यादव व बांझेडीह पावर प्लांट के हेड ऑफ़ प्रोजेक्ट मनोज कुमार ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर धीरज कुमार व जितेंद्र पांडेय द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में बचपन प्ले स्कूल का होना बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बचपन स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए तरह-तरह के एक्टिविटीज कराई जाती है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही अगर बच्चों को सही माहौल मिले तो उनके अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकल कर सामने आती है। वहीं पावर प्लांट के प्रोजेक्ट हेड मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बचपन प्ले स्कूल के खुलने से ग्रामीण बच्चों को भी बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का माहौल मिलेगा और यह बच्चे भविष्य में बेहतर कार्य करने में सक्षम होंगे। डायरेक्टर धीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कम लागत में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से बचपन प्ले स्कूल का संचालन चंदवारा में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय चंदवारा प्रखंड के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली बचपन टीम से आई नीरू बाला ने बताई कि पूरे देश में 1250 से अधिक बचपन प्ले स्कूल सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा जगत में बचपन प्ले स्कूल का नाम अग्रणी पंक्तियों में शामिल है। कार्यक्रम के दौरान छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मनमोहन लिया। मौके पर प्रिंसिपल अमिता सिन्हा, शिक्षिका निधि बरनवाल, चिंकी कुमारी, पुष्पांजलि मेहता ने विद्यालय विद्यालय में दी जारी सुविधाओं तथा विभिन्न एक्टिविटीज के बारे में अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की। मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार साव, पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, महेंद्र यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र यादव, पिपराडीह मुखिया कल्याणी देवी, मास्टर ट्रेनर सुजीत नायक, बिनोद राम,कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह तथा आलोक पांडेय, महेंद्र कुशवाहा, समाजसेवी अरशद खान, हुसैन अली, अशोक सिंह, रामेश्वर यादव, द्वारिका प्रसाद राणा, नंदकिशोर सोनी, महेंद्र दास, अजीत कोहिनूर उदयचंद्र किशोर, खूबलाल साव, शंकर साव, मनोज दास, सुरेश यादव, लखन शर्मा, चंदा देवी, नेहा भारती, निक्की भारती सहित कई लोग मौजूद थे।




