Koderma: डॉ. ए.वी. बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट और लीड्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सोसाइटी संगठनों (CSO) और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य बाल श्रम के उन्मूलन में मीडिया और CSO की भूमिका को सशक्त बनाना और आपसी समन्वय को बढ़ाना था।
इस कार्यशाला में लीड्स, समर्पण, सक्षम सवेरा, सृजन महिला विकास मंच, सामाजिक परिवर्तन संस्थान, लेक गार्डन, अभिव्यक्ति जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही विभिन्न स्थानीय एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में चर्चा की गई कि कैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आजीविका के माध्यम से बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जा सकता है। मीडिया की भूमिका पर विशेष सत्र में यह बात सामने आई कि बच्चों से जुड़े मुद्दों को उजागर कर मीडिया समाज में जागरूकता फैला सकता है और नीति-निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
सभी प्रतिभागियों ने मिलकर बाल श्रम मुक्त जिला की दिशा में ठोस प्रयास करने का संकल्प लिया। कार्यशाला के अंत में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि एक साझा नेटवर्क के माध्यम से नियमित संवाद, सूचना साझा करने और जमीनी निगरानी को सुनिश्चित किया जाएगा ताकि बाल श्रम का समूल उन्मूलन हो सके।