

Koderma: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता से रविवार को दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया, जो बिना परिजनों की जानकारी के दिल्ली भागने की फिराक में थे। जानकारी के अनुसार, आरक्षी मंजेश दास और महिला आरक्षी नीतू कुमारी स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे। गश्ती के दौरान सुबह करीब 11:30 बजे, प्लेटफार्म संख्या 01 (हावड़ा एंड) पर एक लड़का और एक लड़की गुमसुम बैठे नजर आए। संदेह होने पर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम रमेश कुमार (काल्पनिक) एवं अनि (काल्पनिक), दोनों की उम्र 14 वर्ष बताई। दोनों बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।पूछताछ में बच्चों ने खुलासा किया कि वे बिना माता-पिता को बताए घर से भागकर दिल्ली जा रहे थे। इसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया और महिला आरक्षी नीतू कुमारी की देखरेख में रखा गया।
घटना की जानकारी चाइल्डलाइन कोडरमा को दी गई, जिसके बाद टीम के सदस्य लवली कुमारी, चंदन कुमार और रितिक कुमार मौके पर पहुंचे। आवश्यक पूछताछ और प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों नाबालिगों को चाइल्डलाइन की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। बच्चों की सुरक्षा को लेकर RPF की यह पहल सराहनीय रही।




