Skip to content

Dhanbad News : बाघमारा में कोयला माफिया का काला खेल! सांसद ने खोली 5 लाशों की परतें, प्रशासन पर साज़िश का आरोप

Megha Sinha

Dhanbad : बाघमारा की धरती के नीचे कोयला की काली कमाई हो रही थी, लेकिन ऊपर ज़मीन पर 5 लाशें गवाही दे रही थीं कि इस चोरी की कीमत इंसान की जान से चुकाई जा रही है। सांसद सी.पी. चौधरी ने जैसे ही 5 मृतकों की सूची जारी की, पूरा प्रशासन हिल गया। सवाल ये है – क्या ये सिर्फ चोरी है, या इसके पीछे है एक संगठित अपराध का तंत्र, जिसमें रसूख, लापरवाही और खामोशी की मिलीभगत शामिल है?

धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में कोयले की काली कमाई का खेल इस हद तक बढ़ चुका है कि अब वो इंसानों की जान पर भारी पड़ रहा है। सांसद सी.पी. चौधरी ने गांडेय और ताराटांड क्षेत्र के 5 मृतकों की सूची जारी कर कोयला चोरी की गंभीरता और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर किया। सांसद ने साफ शब्दों में कहा – “कौन लोग इस चोरी में शामिल हैं, ये किसी से छुपा नहीं है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।” सवाल उठता है – क्या यह सरकारी संरक्षण में चल रहा माफिया तंत्र है? क्या यह सिर्फ चुप्पी है या किसी बड़े खेल की साज़िश?

इस खुलासे के बाद जब भीमकनाली में एक अवैध कोयला लदा ट्रक (JH 10 DD-6555) रास्ते में खराब हो गया, तो मानो सारी सच्चाई खुद-ब-खुद सड़क पर आ गई। रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और अवैध खनन स्थलों की भराई का काम शुरू कर दिया गया। सीआईएसएफ, पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि मामला जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज़्यादा गहराई लिए हुए है। साथ ही, ब्लॉक 1 के जीएम जी.सी. साहा और ब्लॉक 2 के अधिकारी भी सक्रिय हुए – लेकिन क्या ये आग बुझाने की कोशिश है या साक्ष्य मिटाने का प्रयास?

सांसद चौधरी ने ऐलान कर दिया है कि जब तक अवैध कोयला माफिया पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, वे बाघमारा थाना में ही डटे रहेंगे। इस संघर्ष में उन्हें जमशेदपुर के विधायक सरयू राय का भी समर्थन मिला है, जो स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा ले चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जब चौधरी थाने में बैठे थे, तब स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाज़ी शुरू कर दी – सवाल है, ये विरोध किसके खिलाफ था – माफिया के या सांसद के? क्या जनता भयभीत है, या उन्हें ही गलत सूचना दी जा रही है?

Dhanbad News : बाघमारा में कोयला माफिया का काला खेल! सांसद ने खोली 5 लाशों की परतें, प्रशासन पर साज़िश का आरोप 1