

Dhanbad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 1 अगस्त को प्रस्तावित धनबाद दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इसको लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बुधवार को एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रूट का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत धनबाद एयरपोर्ट से हुई। इसके बाद निरीक्षण दल धैया, बरटांड़, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला परिषद रोड, पुलिस लाइन होते हुए आईआईटी (आईएसएम) पहुंचा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उपायुक्त ने संपूर्ण परिसर, राष्ट्रपति सुइट, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के लिए निर्धारित आवासन, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, वीआईपी पार्किंग और मिनट टू मिनट कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया। वापसी में एयरपोर्ट तक के रूट का भी बारीकी से अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि सभी एजेंसियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि आईआईटी (आईएसएम) प्रशासन द्वारा भी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के निर्धारित रूट पर सुरक्षा के सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया गया है। कट प्वाइंट्स, सड़क जंक्शन, ऊंची इमारतें और सड़क से सटे घरों की सूची तैयार कर वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी इंतज़ाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट पर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, आईआईटी (आईएसएम) के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी नौशाद आलम, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सिटी मैनेजर सुमित तिग्गा, धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, बीएन सहदेव, एनडीसी दीपक कुमार दुबे सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।




