

JPSC Success Story: कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के भेलवाटांड गांव के रहने वाले अंकित राज ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC 2023) में 19वीं रैंक प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है। कठिन हालात, पारिवारिक चुनौतियों और सीमित संसाधनों के बावजूद अंकित ने पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित की।
JPSC Result 2023: बचपन में उठ गया पिता का साया, फिर भी नहीं टूटा हौसला
अंकित के जीवन में संघर्ष बहुत पहले से शुरू हो गया था। वर्ष 2001 में जब वे काफी छोटे थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद मां सुमित्रा देवी, बड़ी मां सीता देवी और बड़े पापा त्रिवेणी मोदी ने उन्हें मां-बाप दोनों की भूमिका निभाकर आगे बढ़ाया।
अंकित की दादी फुलवंती देवी को हमेशा यही सपना था कि उनका पोता पढ़-लिखकर एक बड़ा अफसर बने। दादी की वही जिद अंकित की सबसे बड़ी प्रेरणा बन गई। हालांकि 2018 में दादी और बड़े पापा का निधन उनके जीवन का सबसे कठिन दौर रहा। उस गम से उबरकर उन्होंने खुद को फिर से खड़ा किया।
JPSC Result 2025: पढ़ाई के लिए किए त्याग, खुद ट्यूशन पढ़ाया और जमीन भी बेचनी पड़ी
अंकित की पढ़ाई का सफर आसान नहीं रहा। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने जयनगर में अपने फूफा बिनाद बरनवाल के घर रहकर पूरी की। बाद में तिलैया में पांचवीं तक और फिर अपने गांव लौटकर दसवीं तक की पढ़ाई की। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने खुद बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी शिक्षा का खर्च उठाया और परिवार को जमीन तक बेचनी पड़ी।
JPSC Success Story: लॉकडाउन बना अवसर, सोशल मीडिया से बनाई दूरी
जब देशभर में लॉकडाउन था, तब ज्यादातर लोग घरों में सीमित संसाधनों के बीच समय काट रहे थे। वहीं अंकित ने इस समय का पूरा उपयोग अपनी तैयारी में किया। उन्होंने ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई की और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली।
अंकित की कहानी यह साबित करती है कि मजबूत इरादे, परिवार का सहयोग और खुद पर विश्वास हो तो कोई भी मुश्किल रास्ता सफलता की मंजिल तक पहुंचा सकता है।




