

देवघर: श्रावणी मेला 2025 की आस्था यात्रा उस समय मातम में बदल गई जब मंगलवार सुबह कांवरियों से भरी एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास एलपीजी सेलेंडर लड़े ट्रक से टकराया गई नावाकुरा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 6 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। चीख-पुकार मचते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को स्थानीय मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र और देवघर सदर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
श्रावणी मेले के दौरान यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला गया है। जिला प्रशासन राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है और घायलों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।




