

झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC Board 12th Exam), रांची ने इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान और वाणिज्य) के सम्पूरक और समुन्नत (JAC 12th Compartmental Exam) परीक्षा-2025 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर 1 सितम्बर 2025 तक चलेगी।
पहले दिन सुबह की पाली में समाजशास्त्र और मनोविज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि आखिरी दिन दर्शनशास्त्र, अतिरिक्त भाषाएं, वाणिज्य के लिए लेखा एवं संगीत जैसे विषयों की परीक्षाएं होंगी। एडमिट कार्ड 18 अगस्त से परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सभी विद्यालय व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर प्रवेश पत्र छात्रों को उपलब्ध कराएं।
इसे भी पढ़े: झारखंड पुलिस में भर्ती की बड़ी तैयारी: 23,673 पदों पर होगी सीधी बहाली और प्रोन्नति
व्यावहारिक परीक्षाएं 2 सितम्बर से 8 सितम्बर 2025 तक आयोजित होंगी। प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक 3 से 9 सितम्बर के बीच ऑनलाइन संधारित किए जाएंगे और इनकी एक कॉपी 12 सितम्बर तक परिषद कार्यालय में जमा करनी होगी। विशेष रूप से स्पष्ट किया गया है कि केवल वे ही परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे जो वार्षिक इंटर परीक्षा 2025 में प्रायोगिक विषय में फेल या अनुपस्थित रहे थे। जिन विद्यार्थियों ने प्रायोगिक में पहले ही उत्तीर्णता प्राप्त कर ली है, उनके अंक यथावत रखे जाएंगे।
JAC ने साफ किया है कि प्रायोगिक अंक किसी भी हालत में डाक, ईमेल या कुरियर से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी सम्बंधित संस्थानों को सामग्री स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से लेनी होगी। इस कार्यक्रम के जारी होने के बाद हजारों छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारियों का अंतिम चरण शुरू हो गया है और अब समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना तथा विषयवार तैयारी करना बेहद जरूरी है।




