Skip to content

JPSC: प्रशासनिक सेवा में चयनित अभ्यथियों का कागजात सत्यापन 18 अगस्त से शुरू, यहाँ होगा कागजात का सत्यापन

shahahmadtnk

झारखंड प्रशासनिक सेवा (jpsc) में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया इस माह की 18 तारीख यानी 18 अगस्त से शुरू हो रही है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने संयुक्त असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत प्रशासनिक सेवा में चयनित 207 अभ्यर्थियों का कागजात सत्यापन 18 और 19 अगस्त 2025 को करने का निर्णय लिया है.

झारखंड लोक सेवा आयोग ने 25 जुलाई 2025 को 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था. यह परीक्षा राज्य की प्रशासनिक सेवाओं के लिए एकीकृत रूप से आयोजित की गई थी आयोग ने कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी की जिसमें उपसमाहर्ता, वरीय दंडाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पद शामिल है. सफल अभियार्थी के कागजात का सत्यापन प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में सुबह 11 बजे से दो पालियों में होगा. विभाग ने बताया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियां पर उपस्थित नहीं हो पाएगा तो उसके लिए 20 अगस्त को अतिरिक्त तिथि दी जाएगी. झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एल ख्यांगते ने यह भी स्पष्ट किया है कि सत्यापन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

JPSC: कट ऑफ मार्क्स और अंक पत्र जारी नहीं होने से अभियार्थी परेशान, आयोग पर उठ रहे सवाल

परिणाम घोषित होने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक परीक्षा परिणाम का कट ऑफ मार्क्स और अंक पत्र जारी नहीं किया गया है. इस देरी से चयनित अभ्यर्थियों के साथ-साथ रिजर्व लिस्ट और भविष्य की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार भी असमंजस की स्थिति में है. कई अभ्यर्थियों ने चिंता जताई है कि अं पत्र मिलने में देरी से न केवल पारदर्शिता पर सवाल उठाते हैं बल्कि भविष्य की तैयारी और आवेदन प्रक्रियाओं पर भी असर पड़ता है.

इसे भी पढ़े: JAC 12th Compartmental Exam: जैक 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा की तिथि हुई जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

आपको बता दें, कि यह संयुक्त परीक्षा प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 को प्रारंभ हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 7011 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे जबकि मुख्य परीक्षा में कुल 864 उम्मीदवारों ने सफलता पाई. इसके बाद साक्षात्कार चरण में 342 उम्मीदवारों का चयन हुआ इस परीक्षा में प्रशासनिक सेवा के लिए 207 सीटे थी. जिनका अब कागजात सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.