

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक निवास, नेमरा (रामगढ़) पहुंचे, जहां उन्होंने स्मृति शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। अखिलेश यादव ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षपूर्ण जीवन और समाज के वंचित तबकों के लिए किए गए कार्यों को याद किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और विधायक बसंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव की मुलाकात मुख्यमंत्री की माता श्रीमती रूपी सोरेन से भी हुई। उनसे बातचीत के दौरान अखिलेश यादव भावुक हो उठे और कहा कि पूरे झारखंड की जनता इस कठिन समय में परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि परिवार का संबल और जनता का साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस दुःख से उबरने की शक्ति देगा। अखिलेश यादव ने स्मरण किया कि गुरुजी ने अपना संपूर्ण जीवन आदिवासी, दलित, शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था, और उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका संघर्ष, आदर्श और जनता के लिए किए गए कार्य हमेशा जीवित रहेंगे। वे सिर्फ एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि एक ऐसे जनसेवक थे जिन्होंने समाज को नई दिशा दी और झारखंड की अस्मिता को देशभर में पहचान दिलाई। उनकी छवि एक प्रभावशाली और निडर नेता के रूप में युगों-युगों तक याद की जाएगी।




