

Ramgarh/ Nemra: झारखंड के CM Hemant Soren ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी। इस मौके पर पूरा गांव देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। CM Hemant Soren ने गांववासियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और कहा कि यह दिन हमें आज़ादी के लिए किए गए संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है।
मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे झारखंडवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और राज्य के विकास, भाईचारे और खुशहाली के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।





