Skip to content

स्वतंत्रता दिवस पर Koderma में देशभक्ति की अनूठी छटा, ध्वजारोहण से गूंजा पूरा जिला

Megha Sinha

Koderma, 15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव की भावना के साथ कोडरमा जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व गरिमामय माहौल में मनाया गया। तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति की लहर से सारा जिला सराबोर हो उठा। जिला उपायुक्त ऋतुराज ने अपने आवास और समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके साथ ही राष्ट्रगान की गूंज ने हर दिल को देश के प्रति गर्व से भर दिया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण कर पुलिस बल को देश सेवा में समर्पण और ईमानदारी का संदेश दिया। वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने वन प्रमंडल कार्यालय में तिरंगा फहराकर पर्यावरण और राष्ट्रप्रेम के महत्व पर बल दिया।

उप विकास आयुक्त रवि जैन ने उप विकास आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद लोगों को विकास और एकता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में तिरंगा फहराकर महिला सशक्तिकरण और प्रशासनिक पारदर्शिता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। हर सरकारी कार्यालय, स्कूल और संस्थान में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

इस पूरे आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर छिपी देशभक्ति को जगाने और एकजुटता के संकल्प को मजबूत करने का दिन है। कोडरमा के कोने-कोने में तिरंगे की शान लहराई और हर नागरिक के मन में यह विश्वास जगा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों का सपना हम सब मिलकर साकार करेंगे। आज का दिन एक संदेश छोड़ गया—चाहे हम कहीं भी हों, तिरंगे की लहर और भारत माता की जयकार हमारी पहचान है और हमारी सबसे बड़ी ताकत भी।