Skip to content
Koderma
Koderma

Koderma में महिलाओं की सेहत पर बड़ी पहल – सर्वाइकल कैंसर रोकथाम हेतु VIA प्रशिक्षण सम्पन्न

Megha Sinha
Koderma
Koderma

Koderma में महिलाओं की सेहत पर बड़ी पहल – सर्वाइकल कैंसर रोकथाम हेतु VIA प्रशिक्षण सम्पन्न में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। 20 अगस्त 2025 को सिविल सर्जन सभागार में NP-NCD कार्यक्रम के तहत सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम व शुरुआती पहचान को लेकर VIA (विजुअल इंस्पेक्शन विद एसिटिक एसिड) का पहला प्रशिक्षण बैच पूरा हुआ। इस मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी सेल नोडल पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी व NCD सेल के कर्मी मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण को आयोजित करने में ICMR दिल्ली और CAPED रांची की टीम ने अहम योगदान दिया, जिसमें डॉक्टर एकता, डॉक्टर रूबी, डॉक्टर अइमान जफर और डॉक्टर अनुपम शामिल रहे।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) और GNM को सर्वाइकल कैंसर की जानकारी देना और महिलाओं में समय रहते जांच एवं रोकथाम को सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में डॉ. रमण कुमार ने बताया कि “सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य और इलाज योग्य बीमारी है, बशर्ते समय रहते इसकी पहचान हो जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत में विश्व के कुल मामलों का लगभग 20% आता है और ज्यादातर मामले 30 से 50 वर्ष की महिलाओं में पाए जाते हैं। प्रमुख कारणों में HPV संक्रमण (टाइप 16 और 18), कम उम्र में शादी या शारीरिक संबंध, बार-बार गर्भधारण, स्वच्छता की कमी, धूम्रपान और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली शामिल हैं। भारत सरकार इसके लिए NPCDCS कार्यक्रम के तहत कैंसर रोकथाम, स्क्रीनिंग और HPV टीकाकरण जैसी पहल कर रही है, वहीं महिलाओं को 30 से 65 वर्ष की उम्र में हर पांच साल में जांच कराने की सिफारिश भी की गई है।

प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागी CHO और GNM को VIA किट व प्रमाणपत्र वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं की जांच शुरू कर सकें। इस पहल से गांव-गांव तक कैंसर जांच और रोकथाम की सुविधा पहुंचेगी। वहीं CAPED और ICMR की टीम का धन्यवाद करते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के जीवन को बचाने और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कोडरमा जिले में यह प्रयास महिलाओं की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन की दिशा में एक नई उम्मीद लेकर आया है।