Skip to content

Shibu Soren: शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजे सरकार: झामुमो

zabazshoaib

Shibu Soren: रांची:- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य के पूरक मानसून सत्र (22 से 28 अगस्त) को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने प्रेस बयान जारी कर सत्ताधारी दल से मांग की है कि स्मृति-शेष दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन (Shibu Soren) को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश होगा और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जबकि 26 अगस्त को अतिवृष्टि और किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा होगी। इस दौरान सत्ताधारी दल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुरुजी के सम्मान में विधानसभा की एकजुट आवाज दिल्ली तक पहुंचे।

विनोद पांडे ने कहा कि शिबू सोरेन (Shibu Soren)का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का अनुपम प्रतीक है। उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ जनांदोलन छेड़ा, आदिवासी समाज को शिक्षा और सामाजिक चेतना से जोड़ा तथा झारखंड अलग राज्य आंदोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया। गुरुजी ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी हमेशा जनहित को सर्वोपरि रखा।

उन्होंने कहा कि गुरुजी के अद्वितीय योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार को खुद ही पहल करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा करनी चाहिए थी। भाजपा सांसदों और विधायकों को भी आगे आना चाहिए, क्योंकि दिशोम गुरु एक सर्वमान्य नेता और सामाजिक न्याय के योद्धा थे।

विनोद पांडे ने कहा — “ऐसे महापुरुष को भारत रत्न देने का प्रस्ताव अगर झारखंड विधानसभा से पारित होकर केंद्र सरकार तक जाएगा तो यह न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को गौरवान्वित करेगा। हम सत्ताधारी दल से आग्रह करते हैं कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता से सदन में लाकर पारित कराए।”