Skip to content
Koderma
Koderma

Koderma News: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से 22 किलो गांजा बरामद

Megha Sinha
Koderma
Koderma

Koderma: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 24 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या 13329 अप गंगा-दामोदर एक्सप्रेस की जांच के दौरान एसी कोच H-1 से एक यात्री के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए यात्री की पहचान बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले 43 वर्षीय बिरेन्द्र चौहान के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके बैग और झोले से कुल तीन पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 22.320 किलो निकला। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 34 हजार 800 रुपए आंकी गई है।

आरपीएफ पोस्ट कोडरमा की टीम ने जब्त किए गए गांजा को कार्यपालक दंडाधिकारी और गवाहों की मौजूदगी में तौला और वीडियोग्राफी के साथ जप्ती सूची तैयार की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उड़ीसा के ब्रह्मपुर से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर बिहार में छोटे-छोटे पुड़ियों में बेचता था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि ज्यादा मुनाफे के लालच में उसने गांजा खरीदा और ट्रेन से पटना ले जा रहा था, तभी कोडरमा स्टेशन पर पकड़ा गया।

फिलहाल जब्त गांजा और आरोपी को विधिवत कार्रवाई के बाद राजकीय रेल थाना कोडरमा को सौंप दिया गया है। पुलिस अब गांजा सप्लाई नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस-प्रशासन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।