Skip to content

Koderma News:तिलैया डैम क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: चेकडैम में डूबने से 50 वर्षीय किसान की मौत

Megha Sinha

कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़की धमराय पंचायत के मंझगांवां गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 50 वर्षीय किसान सुभाष राणा, पिता स्वर्गीय दर्शन राणा, की चेकडैम में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे सुबह नहाने के लिए डैम पर गए थे, लेकिन अचानक गहराई में चले जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और वहीं डूब गए।

घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब यह देखा तो तत्काल उनके घरवालों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव की खोज शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद सुभाष राणा का शव पानी से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Koderma News:तिलैया डैम क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: चेकडैम में डूबने से 50 वर्षीय किसान की मौत 1

सूचना मिलने पर तिलैया डैम ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के घर जाकर परिजनों से बातचीत की। लेकिन तब तक परिजनों ने सुभाष राणा का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने मृतक के पुत्र सुजीत राणा से पूछताछ की। सुजीत ने बताया कि उनके पिता उम्रदराज थे और नहाने के दौरान गहराई में चले गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक प्राकृतिक घटना है और परिवार को किसी पर कोई शक नहीं है। इसके बाद पुलिस ने सुजीत राणा का लिखित बयान दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष राणा किसान थे और खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।