Skip to content

Kodarma News: कोडरमा पुलिस की बड़ी कामयाबी: जयनगर डकैती का खुलासा, चार अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार, सोना-चाँदी के गहने बरामद

Megha Sinha

कोडरमा, 26 अगस्त 2025। कोडरमा पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के साहेबडीह गांव में 3 जुलाई 2025 को हुई सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अनदीप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तीन कुख्यात अपराधियों और गया जिले के एक ज्वेलर को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी कटहाडीह मैदान में छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हुई। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले इस डकैती कांड की गुत्थी सुलझ गई है।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में साहेबडीह गांव की डकैती की वारदात को स्वीकार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर गया जिले के गुरारू बाजार स्थित “मासिक रंधीर ज्वेलर्स” से लूटे गए सोना-चाँदी के गहने बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 597 ग्राम चाँदी के जेवरात, 394 ग्राम चाँदी का टुकड़ा, 6.85 ग्राम सोना और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बरामद किए गए गहनों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार ज्वेलर रंधीर कुमार से भी पूछताछ की। उसने कबूल किया कि उसने अपराधियों से लूटे गए गहने खरीदे थे और इसके बदले ₹1 लाख 18 हजार नकद दिए थे। गिरफ्तार अपराधियों में मो. इसराइल उर्फ गुड्डू समैया (कोडरमा), राजेश बिसोर (गया, बिहार), राजेश पासवान (गया, बिहार) और ज्वेलर रंधीर कुमार (गया, बिहार) शामिल हैं। मुख्य आरोपी गुड्डू समैया पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दोनों अपराधियों पर भी हत्या और डकैती जैसे संगीन आरोप पहले से दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक अनदीप सिंह ने बताया कि इस डकैती में कुल 7 अपराधी शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों और उनके सहयोगियों पर अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को कोडरमा पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।