झारखंड के Giridih जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के दिनेश दास के 8 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार और 6 साल की बेटी रितिका कुमारी की छोटे तालाब (डोभा) में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दिनेश दास अपने परिवार के साथ सूरत में रहते थे, लेकिन पिता और पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण हाल ही में अपने पैतृक गांव लौटे थे।
घटना बुधवार दोपहर की है, जब दोनों बच्चे शौच जाने के बहाने घर से निकले और तालाब किनारे खेलने लगे। परिजनों का कहना है कि खेल-खेल में उनका पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में समा गए। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। डोभा के किनारे पड़े कपड़े देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और वे पानी में उतरे। कड़ी मशक्कत के बाद जब दोनों को बाहर निकाला गया तो उनकी हालत गंभीर थी। आनन-फानन में बच्चों को महेशमुंडा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शव घर लाए जाने के बाद गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर मां बार-बार बेहोश हो रही थीं और परिजन उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। सबसे दुखद पहलू यह है कि प्रिंस और रितिका ही दिनेश दास के इकलौते बच्चे थे। पूरे गांव में इस हृदयविदारक हादसे से गहरा शोक व्याप्त है और हर किसी की आंखें नम हैं।