Skip to content

पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को मुख्यमंत्री Hemant Soren ने दी श्रद्धांजलि, संस्कार भोज में हुए शामिल

Megha Sinha

झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन संग दिवंगत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री स्व. रामदास सोरेन के “संस्कार भोज” में शामिल होने घोड़ाबांधा, जमशेदपुर स्थित उनके आवास पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व. रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने वहां उपस्थित स्व. रामदास सोरेन की धर्मपत्नी श्रीमती सूरजमनी सोरेन, पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनका ढांढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है। जिस तरह से रामदास सोरेन ने समाज और शिक्षा जगत के लिए काम किया, उसे लोग हमेशा याद रखेंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदरणीय गुरुजी के निधन के कुछ ही समय बाद रामदास सोरेन जी का जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। आज राज्य के कोने-कोने से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा – “हम सभी की ओर से स्व. रामदास सोरेन जी को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।