Skip to content
Koderma
Koderma

Koderma News : झरनाकुंड धाम का होगा कायाकल्प, सड़क और परिसर विकास से श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Koderma
Koderma

Koderma के झुमरीतिलैया से सटे झरनाकुंड धाम की तस्वीर अब बदलने वाली है। लंबे समय से उपेक्षित इस पावन स्थल को नया जीवन देने के लिए लगभग 4.7 किमी लंबी पक्की सड़क बनाई जाएगी। तिलैया बस्ती से झरनाकुंड धाम तक इस सड़क निर्माण की पहल Koderma विधायक और झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही 3 करोड़ 55 लाख की लागत से अलकतरा और पीसीसी सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा।

यही नहीं, झरनाकुंड धाम परिसर का भी कायाकल्प किया जाएगा। धाम में पीसीसी कार्य और अन्य विकास कार्य होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु झरनाकुंड से जल लेकर ध्वजाधारी धाम पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। अब सड़क और परिसर दोनों के विकास से यात्रियों की कठिनाइयाँ काफी हद तक कम होंगी।

विधायक डॉ. नीरा यादव ने जानकारी दी कि झरनाकुंड धाम के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य सड़कों पर भी काम जारी है। जेजे कॉलेज से मेघातरी तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। हाल के दिनों में गड्ढों और खराब सड़कों के कारण हुए हादसों को देखते हुए प्रशासन से लगातार पत्राचार और एनएचएआई अधिकारियों से बातचीत के बाद यह सुधार कार्य प्रारंभ कराया गया है। उनके अनुसार इन विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को राहत और सुरक्षा दोनों मिलेगी।