

Koderma पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह (भा0पु0से0) को मिली गुप्त सूचना पर तिलैया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सोमवार रात को कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों में शामिल युवक पुलिस बल को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी किए गए चार मोबाइल बरामद किए। ये सभी मोबाइल यात्रियों से कोडरमा रेलवे प्लेटफॉर्म पर चोरी किए गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रौशन सिद्धकी (20 वर्ष), रौशन कुमार (18 वर्ष) और चंदन कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में इनका गिरोह यात्रियों से मोबाइल चोरी करने में संलिप्त पाया गया।

बरामद मोबाइल में Vivo कंपनी का एक, Realme कंपनी के दो और Redmi कंपनी का एक मोबाइल शामिल है। पुलिस ने सभी मोबाइल जप्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की है। इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या- 277/25, दिनांक- 09.09.2025, धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नरेश सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। कोडरमा पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी दल की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में गश्ती और तेज करने का निर्देश दिया।




