Skip to content
Ranchi
Ranchi

Ranchi News : मुख्यमंत्री ने हजरत रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में राज्यवासियों की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

Ranchi
Ranchi

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह में 218वें उर्स के अवसर पर पहुंचकर परंपरा के अनुसार चादरपोशी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त राज्य वासियों की सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। उन्होंने कहा कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग इस पावन अवसर पर बाबा की दरगाह में प्रार्थना करने के लिए आए हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह अवसर हमें एकजुटता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चादरपोशी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना का प्रतीक है। उन्होंने हजरत रिसालदार शाह बाबा की शिक्षाओं और आशीर्वाद को राज्य के विकास और सामाजिक सौहार्द्र की दिशा में मार्गदर्शन देने वाला बताया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम में धार्मिक भजन, नात और सामूहिक दुआओं का आयोजन भी किया गया।