

Koderma जिला के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 20 सड़क मार्ग पर सोमवार देर शाम साईं आयरन फैक्ट्री के समीप एक कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को तुरंत Koderma सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। घायल की पहचान झुमरीतिलैया आश्रम रोड निवासी महादेव महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहगीरों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जुट गई।
परिजनों ने बताया कि महादेव महतो पेट्रोल भरवाने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकले थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही महादेव महतो के परिजन अस्पताल पहुंचे और उनके इलाज के लिए डॉक्टरों से सहयोग की अपील की। फिलहाल तिलैया थाना पुलिस इस सड़क हादसे की गहन जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।




