

Koderma: झारखंड के कोडरमा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है… पत्नी ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को किया शर्मसार… जहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोडरमा में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में बुधवार को पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी और सुबह ही उसका शव सिंगारडीह खेल मैदान से बरामद किया गया था।
घटना तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव की है। मृतक की पहचान हड़ाही पंचायत के चमगुदो खुर्द निवासी 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव के रूप में हुई थी।
प्रेमी ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल तथा लोकेशन के आधार पर उसके गांव के ही अजय पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ में अजय ने कबूल किया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की थी। उसने बताया कि यह सब उसने गोवर्धन की पत्नी बबिता के कहने पर ही किया।
गोवर्धन आए दिन पत्नी की करता था पिटाई
डीएसपी के अनुसार, अजय पासवान और गोवर्धन की पत्नी बबिता के बीच अवैध संबंध है। बबिता ने अजय को बताया था कि गोवर्धन आए दिन शराब पीकर रात को घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह तंग आ चुकी थी।
आखिरकार इन तीनों ने योजना बनाकर गोवर्धन को सिंगारडीह की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इधर, अजय के बयान के बाद पुलिस ने उसके भाई अनिकेत व बबिता को भी गिरफ्तार कर लिया।




