Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : झारखंड में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन अरेस्ट और 11 चोरी की बाइक बरामद

Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक बड़े संगठित बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने एक कार और 11 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों मो एहसान अंसारी, मुकेश महतो और प्रेम कुमार करमाली को गिरफ्तार किया गया। गोला थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में रामगढ़ जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इज़ाफा हुआ था, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि रविवार सुबह गुप्त सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र में बाइक चोर चोरी की बाइक बेचने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तीरला मोड़, डीवीसी चौक और आसपास के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर एंटी-क्राइम चेकिंग शुरू की। इस दौरान तीरला मोड़ के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति एक ब्लू अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ये तीनों अपराधी चोरी की बाइक बेचने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने में लिप्त थे।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद डुंडीगाछी गांव के जंगल में छुपाई गई 11 बाइक और एक कार बरामद की। आरोपियों के पास अपाची बाइक के कोई वैध कागजात नहीं थे। एसपी अजय कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक का पेपर रांची के एक व्यक्ति से मिलकर फर्जी तरीके से तैयार किया जाता था। इसके बाद चोरी की बाइक को खरीददार को बेचा जाता और उसकी फोटो ली जाती थी, ताकि कोई शक न हो। इसके अलावा, बाइक चोरी के लिए कार का इस्तेमाल रेकी और चोरी के लिए किया जाता था।

छापामारी अभियान में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित बरलंगा, रजरप्पा और अन्य थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरी की बाइक के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।