Skip to content
Dhanbad News
Dhanbad News

Dhanbad News : धनबाद पुलिस का बड़ा एक्शन: 16 बाइक जब्त, दबोचे गए पांच मोटरसाइकिल चोर

Dhanbad News
Dhanbad News

Dhanbad News : धनबाद जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। बरोरा थाना क्षेत्र में विशेष कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो नाबालिगों को रिमांड होम भेजा गया। रविवार को बरोरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि यह कार्रवाई लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। बरोरा और बाघमारा थाना क्षेत्र से छुपाकर रखी गई 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में बाघमारा थाना क्षेत्र के राहुल कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक उर्फ कार्टिज, राज चौहान उर्फ गुड्डू चौहान, रंजीत यादव (मूल निवासी लखीसराय, बिहार) और दो नाबालिग शामिल हैं। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि यह सफलता टीम वर्क का नतीजा है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी ने बताया कि 20 सितंबर को एसएसपी धनबाद के निर्देश पर हीरक रोड, मुराईडीह कॉलोनी गेट के पास बरोरा थानेदार साधन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पकड़े गए दो युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चोरी की बाइक चलायी है। पूछताछ में रोहित कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक उर्फ कार्टिज ने खुलासा किया कि गिरोह ने अब तक लगभग 40 मोटरसाइकिल धनबाद और बोकारो जिले के भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी की हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बेची हैं।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें। साथ ही यह भी कहा गया कि पुलिस ऐसे संगठित गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। जनता की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से ही जिले में अपराध की दर में कमी लाई जा सकती है।