Skip to content

Giridih News : गिरिडीह के पूर्व प्रत्याशी एवं जमीन कारोबारी Naveen Anand Chaurasia का निधन, गिरिडीह में शोक की लहर

गिरिडीह विधानसभा से जेएलकेएम के प्रत्याशी रह चुके और जमीन कारोबारी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले Naveen Anand Chaurasia के अचानक निधन की खबर ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया। धरियाडीह स्थित उनके आवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जानकारी के अनुसार, Naveen Anand Chaurasia इलाज कराने दिल्ली गए थे, जहां सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मंगलवार देर शाम उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही न सिर्फ उनके समर्थक बल्कि राजनीतिक और कारोबारी जगत से जुड़े लोग भी गहरे शोक में डूब गए। कई नेताओं और व्यापारियों ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

नवीन आनंद चौरसिया ने बीते विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम से प्रत्याशी के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी और राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय रूप से जुड़े रहते थे। जमीन कारोबार के क्षेत्र में उनका बड़ा नाम था और वे स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके निधन से गिरिडीह की राजनीति और कारोबार दोनों को गहरी चोट पहुंची है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर कल गिरिडीह लाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। समाज के हर वर्ग से लोग उनके योगदान को याद कर रहे हैं और इस क्षति को लंबे समय तक अपूरणीय मान रहे हैं।