Skip to content
Ranchi
Ranchi

Ranchi News : मुख्यमंत्री से जेसोवा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, दिवाली मेले का दिया आमंत्रण

Ranchi
Ranchi

Ranchi News : Ranchi स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर जेसोवा की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय दिवाली मेले में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में जेसोवा की सचिव श्रीमती मनु झा, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य निक्की टोप्पो, जेसिना सिद्दीकी एवं ऋचा वर्णवाल शामिल थीं।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने जेसोवा के प्रयासों की सराहना की और दिवाली मेले को राज्य की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की पारंपरिक कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह मेला न केवल राजधानी के नागरिकों के लिए उत्सव का अवसर होगा, बल्कि छोटे व्यवसायियों और स्व-सहायता समूहों के लिए भी रोजगार का एक सशक्त माध्यम साबित होगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।