Skip to content

Koderma News: जल जमाव की समस्या को लेकर विधायक का दौरा, 15 अक्टूबर तक व्यवस्था दुरुस्त करें- डॉ नीरा

zabazshoaib

Koderma: जिले के झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में जल जमाव, सड़क की खराब स्थिति और पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को शहर का दौरा किया। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर समस्याओं को लेकर अधिकारियों को गंभीर होने और व्यवस्था को ठीक करने का भी निर्देश दिया। नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर वहां बड़ी संख्या में शहर वासी मौजूद थे। लोगों ने विधायक को विभिन्न इलाकों की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक डॉ नीरा यादव ने नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता को दिवाली एवं छठ को देखते हुए 15 अक्टूबर तक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई नहीं होने की लगातार शिकायत आ रही है, इसलिए सुपरवाइजर और सफाई कर्मी का नंबर सार्वजनिक करें। साथ ही कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास गाड़ी पलट जाती है, बाजार समिति के पास सड़क की स्थिति खराब है, जल जमाव है, इस स्थिति को भी ठीक करें। विधायक ने कहा कि वह पुनः 15 अक्टूबर को झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न वार्डों और इलाकों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने लोगों से अपने स्तर से भी सफाई पर ध्यान देने और शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।