Skip to content
Jamshedpur News
Jamshedpur News

Jamshedpur News : हवाई फायरिंग से दहला सीतारामडेरा, रंगदारी विवाद में बढ़ा तनाव

Megha Sinha
Jamshedpur News
Jamshedpur News

Jamshedpur News : Jamshedpur के सीतारामडेरा इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुई हवाई फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यह घटना प्रिंस सिंह और हरेराम सिंह के बीच रंगदारी विवाद से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार, करीब सात दिन पहले प्रिंस सिंह ने हरेराम सिंह से रंगदारी की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर आज सुबह प्रिंस सिंह के गुर्गों ने इलाके में हवाई फायरिंग की, जिससे स्थानीय लोग डर के साये में हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और कुछ ही मिनटों में दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र के लोग सहम गए हैं और सुबह की शांति गोलियों की आवाज़ से टूट गई। फिलहाल पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।