Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : सारंडा जंगल में नक्सलियों का आईईडी हमला, CRPF इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल

Megha Sinha
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में एक बार फिर नक्सल हिंसा ने दस्तक दी है। शुक्रवार की देर शाम जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा के बाबूडेरा इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस जोरदार धमाके में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर केके मिश्रा समेत तीन जवान घायल हो गए हैं। अन्य घायलों में रामकृष्ण गागराई और मंटू कुमार शामिल हैं। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

यह हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। जवानों की टीम जैसे ही पहाड़ी इलाके में आगे बढ़ी, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। धमाके से कई मीटर तक धूल और धुआं फैल गया। मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, लेकिन नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस हमले में घायल रामकृष्ण गागराई Jharkhand के खरसावां विधायक कृष्ण गागराई के भाई बताए जा रहे हैं। उन्हें और अन्य घायलों को तुरंत हेलिकॉप्टर से रांची ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह हमला हाल के नक्सल विरोधी अभियानों के जवाब में किया गया है। फिलहाल, पूरे सारंडा क्षेत्र को घेर लिया गया है और ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है। जंगलों में छिपे नक्सलियों की तलाश के लिए विशेष बलों की तैनाती कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे पश्चिमी सिंहभूम में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।