

Jharkhand Crime : धनबाद जिले के राजगंज-तेतुलमारी मार्ग पर मंगलवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना झमाड़ा के जलागाह के पास उस समय घटी जब तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी अपने दल के साथ नियमित वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान राजगंज की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की नीले रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। वाहन रुकवाने के प्रयास पर अपराधी ने अचानक पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली पुलिस की गाड़ी के सामने के हिस्से में लगी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में जमशेदपुर निवासी कुख्यात अपराधी भानु माजी उर्फ जीतन मांझी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
घायल अपराधी भानु माजी को उपचार के लिए धनबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक 9 एमएम पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि भानु माजी कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करता था और उसके खिलाफ जमशेदपुर, बोकारो सहित कई जिलों के थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है, और अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।




