Skip to content
Ghatshila By Election
Ghatshila By Election

Ghatshila By Election : घाटशिला से JKLM के उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Megha Sinha
Ghatshila By Election
Ghatshila By Election

Ghatshila By Election : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म रहा, जब जयराम महतो की पार्टी के उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में समर्थक डफली, नगाड़े और पार्टी के झंडों के साथ जुलूस निकालते हुए पहुंचे। पूरा इलाका नारों और उत्साह से गूंज उठा। रामदास मुर्मू के नामांकन के दौरान लोगों में ऐसा जोश देखने को मिला मानो यह किसी उत्सव का माहौल हो। समर्थक ‘विकास चाहिए, बदलाव चाहिए’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस नए राजनीतिक उत्साह का स्वागत किया।
Ghatshila By Election : घाटशिला से JKLM के उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह 1

नामांकन के बाद रामदास मुर्मू ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करना होगा। वहीं जयराम महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि घाटशिला में इस बार बदलाव की लहर है और जनता अब जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति चाहती है। उनके अनुसार, क्षेत्र की जनता अब ऐसे प्रतिनिधि को चुनने के मूड में है जो जमीन से जुड़ा हो और जनता की समस्याओं को गहराई से समझता हो।

Ghatshila By Election : घाटशिला से JKLM के उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह 2