Skip to content
Khan Sir Hospital
Khan Sir Hospital

Khan Sir Hospital: बनकर तैयार है खान सर के हॉस्पिटल का ऑपरेशन थिएटर, देखें शानदार First Look!

Megha Sinha
Khan Sir Hospital
Khan Sir Hospital

Khan Sir Hospital : पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर अब शिक्षा के क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अपनी नई पहचान बनाने जा रहे हैं। उनका सपना — आम जनता को सस्ते और बेहतर इलाज की सुविधा देना — अब धीरे-धीरे साकार होता दिख रहा है। खान सर के हॉस्पिटल का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में पहुँच चुका है। हाल ही में तैयार हुए ऑपरेशन थिएटर और डायलिसिस सेंटर का फर्स्ट लुक सामने आया है, जो पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। खान सर ने खुद इस ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से हर मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनका कहना है कि उनके अस्पताल में इलाज की कीमतें सरकारी अस्पतालों से भी कम रखी जाएंगी ताकि हर वर्ग के मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस अस्पताल में ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर से लेकर कैंसर यूनिट तक की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

आपको बता दें कि यह वही ऑपरेशन थिएटर है जिसे एक बार तोड़फोड़ के बाद फिर से बनाया गया है। शुरुआती दिनों में खान सर ने इसमें महंगे टाइल्स लगवाए थे, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि ऑपरेशन थिएटर में टाइल्स लगाना वैज्ञानिक दृष्टि से गलत है, क्योंकि टाइल्स के बीच के ज्वाइंट में बैक्टीरिया और वायरस जमा हो जाते हैं। इसलिए अब वहां खास तरह का एंटीबैक्टीरियल मैट लगाया गया है, जो दिखने में मार्बल जैसा लगता है लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकता है। अब यह पूरा ऑपरेशन थिएटर आधुनिक और सुरक्षित रूप में तैयार है। खान सर ने अस्पताल की लोकेशन अभी तक सार्वजनिक नहीं की है, पर बताया जा रहा है कि यह पटना में ही स्थित है। जल्द ही इस बहुप्रतीक्षित अस्पताल का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।