

JHARKHAND NEWS:रामगढ़ से आने वाली एक सनसनीखेज रिपोर्ट में बताया गया है कि बोकारो की एक युवती को एनजीओ में नौकरी का झांसा देकर रामगढ़ के मेन रोड स्थित एक होटल में बुलाया गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत रामगढ़ महिला थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी अजमल अंसारी (रहने वाले: जरंगडीह, कथारा, सावित्री कालोनी) ने युवती को कई मौकों पर होटल व अन्य स्थानों पर बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए तथा गुप्त रूप से उसका अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी ने वीडियो एवं मोबाइल डेटा हैक कर रख लिया और उसे इंटरनेट पर वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी देकर चुप कराया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे विराम न देने पर उसकी सहमति के बिना मतांतरण भी कराया गया, जिसकी जानकारी भी उसने पुलिस को दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड और पीड़िता की शिकायत के अनुसार घटना 8 फरवरी को होटल पायल में एनजीओ की बातचीत के बहाने हुई और बाद में आरोपित ने पीड़िता के संपर्कों और व्हाट्सएप अकाउंट को नियंत्रित कर उसे लगातार ब्लैकमेल किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी बार-बार उसे रामगढ़ में मिलने के लिए बुलाता रहा और धमकियों के सहारे उसने शिकायत करने या बाहर जाने से रोका। महिला थाने में दर्ज FIR के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है और डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल हैकिंग व वीडियो के स्रोत की भी जांच कर रही है। स्थानीय समाज में यह घटना बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है और पीड़िता के संरक्षण, मानसिक सहायता तथा आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। कानून के तहत सही प्रक्रियाएं अपनाते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों को त्वरित और संवेदनशील कदम उठाने की जरूरत है ताकि पीड़िता को न्याय और सुरक्षा मिल सके।




