

रांची। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को एक सौहार्दपूर्ण माहौल में राज्यपाल Santosh Gangwar ने मुख्यमंत्री Hemant Soren से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री Hemant Soren को सपरिवार सादर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया और आमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात आपसी सौहार्द और शालीनता की मिसाल बनी रही, जो राज्य के संवैधानिक पदाधिकारियों के मधुर संबंधों को और प्रगाढ़ बनाती है।
मुख्यमंत्री Hemant Soren ने इस अवसर पर राज्यपाल गंगवार को उनके पुत्र के विवाह उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दीं और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के समग्र विकास, आपसी सहयोग और जनहित के मुद्दों पर भी सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। यह भेंट राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक समरसता का प्रतीक मानी जा रही है।




