Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : चोरी की मोटरसाईकिल तथा उसके पार्ट्स बरामद, तीन बाल आरोपी निरूद्ध

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : Koderma जिले के सतगावों थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाईकिल के साथ तीन बाल आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को वादी मुन्ना कुमार, निवासी ग्राम नवाडीह, थाना सतगावों ने थाना में लिखित सूचना दी थी कि उनकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल (काले एवं सिल्वर रंग की) राउतडीह स्थित उनके कपड़ा दुकान के पास से चोरी हो गई है। इस पर थाना सतगावों में कांड संख्या 116/25, धारा 303 (2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना प्रभारी पु.अ.नि. सौरभ शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ गुप्त सूचना के आधार पर जांच तेज की।

सघन छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर इस चोरी कांड का खुलासा करते हुए तीन बाल आरोपियों को निरूद्ध कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाईकिल सहित उसके कई पार्ट्स बरामद किए गए। जब्त सामानों में मोटरसाईकिल के चेन गार्ड, लेग गार्ड, फ्रंट लाइट कवर, बैक लेग स्टैंड, साइलेंसर सहित अन्य उपकरण शामिल हैं, जिन्हें चोरी की पहचान छुपाने के उद्देश्य से अलग किया गया था। सतगावों थाना पुलिस द्वारा विधि विरुद्ध बालकों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष देखा जा रहा है और अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रति पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।