

Jharkhand News : पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मात्र चार फीट रास्ते के विवाद में एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी की हत्या की साजिश रच दी। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में 27 अक्टूबर को वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया, वह नारियल काटने में प्रयुक्त होने वाली कटार थी। पलामू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया और इसमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या किसी बड़ी रंजिश के कारण नहीं, बल्कि मात्र चार फीट रास्ते के लिए की गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड जसमुद्दीन का ही पड़ोसी इरफान अंसारी निकला। दोनों के बीच घर निर्माण के समय रास्ते को लेकर समझौता हुआ था कि 8 फीट का रास्ता छोड़ा जाएगा — जिसमें चार फीट जमीन इरफान और चार फीट जसमुद्दीन देंगे। इरफान ने अपनी चार फीट जमीन रास्ते के लिए छोड़ दी, लेकिन जसमुद्दीन ने ऐसा नहीं किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराता गया और आखिरकार इरफान ने जसमुद्दीन की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस के अनुसार, इरफान ने न सिर्फ हत्या की योजना बनाई, बल्कि इसे अंजाम देने के लिए सुपारी किलर को भी हायर किया। घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या को अंजाम देने के लिए इरफान अंसारी ने अब्दुल रमजान और औरंगाबाद (बिहार) के सैफुल्लाह खान को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी। इनमें से पचास हजार रुपये अग्रिम के रूप में दिए गए थे। पुलिस ने अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सैफुल्लाह की तलाश जारी है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मामूली जमीन विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया और एक व्यक्ति को हत्यारा बना दिया। यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि छोटी-छोटी बातों में हिंसा का रास्ता अपनाना किस तरह जीवन और परिवारों को नष्ट कर देता है।




