Skip to content
Dhanbad News
Dhanbad News

Dhanbad News : गैंगस्टर प्रिंस खान पर धनबाद पुलिस का शिकंजा, वासेपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

Megha Sinha
Dhanbad News
Dhanbad News

Dhanbad News : धनबाद में आज सुबह का नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था — पुलिस की गाड़ियाँ, सायरन की आवाज़, और वासेपुर की गलियों में लोगों की कानाफूसी — “कौन आया, किसके यहाँ?” जी हाँ, बात हो रही है कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान की, जो अब विदेशी हवा खा रहा है लेकिन उसकी छाया अभी भी धनबाद की गलियों में मंडरा रही है। मंगलवार को धनबाद पुलिस ने उसी की “गैंग एम्पायर” की दीवारों में सेंध लगाने का प्लान बनाया। रहमतगंज से लेकर पंडरपाला तक, पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर धावा बोला, ताकि “डॉन के छोरे” समझ जाएँ कि वासेपुर अब किसी खान का नहीं, बल्कि कानून का है। कार्रवाई इतनी बड़ी थी कि लोगों को लगा, जैसे “वासेपुर 3” की शूटिंग चल रही हो — बस कैमरे की कमी थी!

पुलिस सूत्रों की मानें तो ये छापेमारी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं, बल्कि प्रिंस खान के नेटवर्क को तोड़ने का असली मिशन है। बताया जा रहा है कि प्रिंस खान विदेश में बैठकर अपने “लोकल एजेंटों” के ज़रिए धन की वसूली और धमकियों का कारोबार चला रहा था। लेकिन इस बार पुलिस ने तय कर लिया है कि वासेपुर का अगला “ब्लॉकबस्टर” लॉ एंड ऑर्डर ही होगा। सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव और डीएसपी नौशाद आलम खुद मोर्चे पर हैं, और टीम लगातार पूछताछ में जुटी है। जनता बस यही सोच रही है — “देखते हैं इस बार कौन जीतता है — प्रिंस या पुलिस!”