Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : रेलवे स्टेशन के पास लाखों की शराब बरामद, चुनाव के दौरान बिहार भेजी जानी थी खेप

Megha Sinha
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : पलामू ज़िले में चुनावी माहौल के बीच पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के काजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन के पास छुपाकर रखी गई शराब की भारी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब सर्च अभियान चलाया, तो रेलवे स्टेशन के किनारे झाड़ियों से 23 बोरे में करीब 2000 शराब की बोतलें मिलीं। बताया जा रहा है कि इस शराब की कीमत लाखों में है और इसे चोरी-छिपे बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से काजरात नावाडीह निवासी राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है, जिस पर शराब तस्करी का गंभीर आरोप लगा है। बरामद स्थान बिहार सीमा से महज़ 500 मीटर की दूरी पर है, जिससे यह साफ़ होता है कि शराब की यह खेप सीमापार पहुंचाने की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी।

गिरफ्तार आरोपी राजन कुमार सिंह से पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह शराब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं तक पहुंचाई जानी थी। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच शराब की अवैध आपूर्ति रोकने के लिए पुलिस ने अपनी निगरानी और सख़्त कर दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि खेप को ट्रेन या सड़क मार्ग से बिहार के औरंगाबाद इलाके में भेजा जाना था। फिलहाल पुलिस शराब तस्करी के इस नेटवर्क के पीछे के अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि चुनावी समय में सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार का अवैध प्रभाव न पड़े।