

Jharkhand Board Exam 2026 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी है। परिषद् के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 18 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर रखी गई है, वहीं विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि मैट्रिक के लिए 8 दिसंबर और इंटरमीडिएट के लिए 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।
जैक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परिषद् ने सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की सूची (LOS) तैयार कर आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी करें। पिछले वर्षों में जिन विद्यालयों द्वारा आवेदन में त्रुटियां की गई थीं, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। परिषद् ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति मिलेगी जिनका आवेदन और शुल्क भुगतान समय पर पूरा किया जाएगा।
जैक ने स्कूलों से यह भी अपील की है कि आवेदन प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाए, ताकि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। परीक्षा आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश और शुल्क विवरण 17 नवंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परिषद् ने कहा है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी, और किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो।





