Skip to content
Top Achiever Award
Top Achiever Award

Jharkhand को मिली बड़ी उपलब्धि – डीपीआईआईटी के बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान सर्वे में Top Achiever Award से सम्मानित

Top Achiever Award
Top Achiever Award

Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी नीतियों के परिणामस्वरूप झारखंड ने विकास की दिशा में एक और बड़ी छलांग लगाई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी द्वारा आयोजित बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान सर्वे (BRAP) में झारखंड को “Top Achiever Award” से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में पारदर्शिता, निवेश-प्रोत्साहन और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है। उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक विशाल सागर और प्रबंध निदेशक, जियाडा वरुण रंजन ने यह अवार्ड प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि झारखंड ने बिजनेस एंट्री, कंस्ट्रक्शन परमिट, लेबर रेगुलेशन और सर्विस सेक्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान टीमवर्क और राज्य के सभी विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है, जो झारखंड को निवेश और विकास के नए आयामों तक ले जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में रोजगार सृजन, उद्योग विस्तार और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार की नीतियां अब “Ease of Doing Business” से आगे बढ़कर “Ease of Living” की दिशा में भी काम कर रही हैं। झारखंड में निवेशकों के लिए बेहतर सुविधाएं, पारदर्शी प्रक्रियाएं और डिजिटल नवाचार को अपनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा मिला यह सम्मान राज्य की नीति-संवेदनशीलता, सुशासन और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है। झारखंड आज अपनी प्रगतिशील सोच और समावेशी विकास की नीति के बल पर देश के सबसे निवेश-अनुकूल राज्यों में गिना जा रहा है।