

Bihar Election Results 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों ने राज्य के राजनीतिक माहौल को बेहद रोमांचक बना दिया है। सुबह 9 बजे तक के नवीनतम आंकड़ों में एनडीए 122 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे बहुमत का जादुई आंकड़ा पार होता दिख रहा है। महागठबंधन फिलहाल 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि प्रमुख सीटों में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आगे हैं। मुजफ्फरपुर की सकरा सीट पर जेडीयू लगभग 1 हजार मतों से आगे चल रही है। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट में विजय कुमार सिन्हा बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कुम्हरार से जनसुराज के केसी सिन्हा और मनेर से भाई वीरेंद्र भी आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान में जैसे-जैसे बढ़त में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता बढ़ती रही।
कटिहार जिले की सात विधानसभा सीटों से मिले संकेत भी दिलचस्प हैं। यहां कटिहार से वीआईपी के सौरव अग्रवाल, मनिहारी से जेडीयू के सौरभ सुमन, और बरारी से जेडीयू के विजय सिंह निषाद आगे हैं। वहीं, कदवा से कांग्रेस के सकील अहमद खान, प्राणपुर से बीजेपी की निशा सिंह, कोढ़ा से कांग्रेस की पूनम पासवान और बलरामपुर से माले की बढ़त ने महागठबंधन को राहत दी है। इस जिले में 3 सीटें एनडीए और 4 सीटें महागठबंधन की झोली में जाती दिख रही हैं। दूसरी ओर, काराकाट सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे चल रही हैं, जबकि मतगणना से पहले उन्होंने अपनी जीत का दावा किया था। दरभंगा में मंत्री संजय सरावगी मतगणना से पहले श्यामा माई मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और लगातार छठी जीत की कामना की।
राज्य भर से मिले ताज़ा रुझान बताते हैं कि कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पीछे चल रहे हैं, जबकि RJD के अरुण कुमार ने बढ़त हासिल कर ली है। गयाजी में हम पार्टी के नेता अनिल कुमार का दावा है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और उनकी पार्टी जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। चनपटिया सीट पर जन सुराज के मनीष कश्यप की बढ़त ने राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया है, क्योंकि यहां कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने भी प्रचार किया था। कुल मिलाकर, बिहार चुनाव 2025 की मतगणना ने यह साफ कर दिया है कि मुकाबला कड़ा है, लेकिन रुझान एनडीए के पक्ष में स्पष्ट रूप से झुकते दिख रहे हैं।









