Skip to content
Birsa Munda
Birsa Munda

धरती आबा भगवान Birsa Munda की 150वीं जयंती पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं विधायक ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

Birsa Munda
Birsa Munda

धरती आबा भगवान Birsa Munda की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर रांची के ऐतिहासिक बिरसा चौक में श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा विधायक कल्पना सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी धरती आबा के आदर्शों को याद करते हुए आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया। समारोह स्थल पर सुरक्षा एवं व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे, वहीं पूरे परिसर में सांस्कृतिक गौरव और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भगवान Birsa Munda न केवल झारखंड बल्कि पूरे राष्ट्र के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने अपनी अदम्य साहस और संघर्ष से देश को जन-आंदोलन की नई दिशा दी। लोगों ने इस अवसर पर भगवान बिरसा के संघर्ष, जल-जंगल-जमीन बचाने की उनकी प्रेरणा और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरा वातावरण एकता, संस्कृति और गर्व की भावना से आलोकित रहा।