Skip to content
Jharkhand State Foundation Day
Jharkhand State Foundation Day

Jharkhand State Foundation Day : धरती आबा की 150वीं जयंती पर उलिहातु में भव्य समारोह, राज्यपाल–मुख्यमंत्री ने की सहभागिता

Jharkhand State Foundation Day
Jharkhand State Foundation Day

Jharkhand State Foundation Day : बिरसा मुंडा कॉम्प्लेक्स, उलिहातु (खूंटी) में आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं Jharkhand State Foundation Day के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री जुएल ओराम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। Jharkhand State Foundation Day कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की जन्म-जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह में राज्य के गौरवशाली इतिहास, भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरक योगदान और उनके संघर्षों को बड़े सम्मान के साथ याद किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड वीरों और बलिदानियों की धरती है, जिन्होंने अथक संघर्ष के बाद इस राज्य को अस्तित्व दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का झारखंड बनाना हर राज्यवासी का कर्तव्य है। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आदरणीय दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन का सान्निध्य आज भले ही नहीं है, लेकिन उनके विचार और संघर्ष सभी को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने राज्य की युवा पीढ़ी की ऊर्जा और सामर्थ्य का उल्लेख करते हुए कहा कि 25 वर्ष का यह युवा राज्य मिलकर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में अवश्य पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को समझ रही है तथा आदिवासी और जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में विशेष कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्रों में लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहां ग्रामीणों को इलाज व शिक्षा के लिए उधार लेना पड़ता था, वहीं अब राज्य सरकार इन परिस्थितियों को बदलने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के हर घर में खुशहाली आए और लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन हो। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को शत-शत नमन किया।